पश्चिम बंगाल के मौसम का हाल, मानसून की विदाई के बाद अब ठंड देने वाली है दस्तक

कोलकाता, 13 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल में अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच से सात दिनों तक बंगाल के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है, न तो उत्तर बंगाल में और न ही दक्षिण बंगाल में. हालांकि, कुछ इलाकों में थोड़े समय के लिए आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है, जिससे हल्की ठंडक का अहसास शुरू होगा.

अब बात करें इस साल के मानसून रिपोर्ट कार्ड की, तो जून से सितंबर तक चले इस मानसूनी मौसम में उत्तर बंगाल में बारिश सामान्य से 16 प्रतिशत कम दर्ज की गई, यानी यहां इस बार बारिश कुछ कम हुई. वहीं, दक्षिण बंगाल में बारिश सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक रही. कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरा बंगाल मानसून सीजन में सामान्य स्थिति में रहा.

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में तो सामान्य से 23% ज्यादा बारिश हुई, यानी राजधानी क्षेत्र में मानसून ने जमकर पानी बरसाया.

अब जब मानसून विदा हो चुका है, तो बंगाल में हवाओं का रुख बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी. दक्षिण-पश्चिम दिशा से चलने वाली मानसूनी हवाओं की जगह अब उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ठंडी हवाएं लेंगी. ये हवाएं धीरे-धीरे तापमान में गिरावट लाएंगी और सर्दियों के मौसम का आगाज करेंगी. हालांकि, तापमान में तुरंत बहुत गिरावट देखने को नहीं मिलेगी.

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कोलकाता का न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि पश्चिमी जिलों जैसे पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में तापमान इससे दो से तीन डिग्री कम हो सकता है.

हालांकि ठंड का वास्तविक अहसास तभी होगा जब कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.

पीआईएम/एबीएम