टीकमगढ़ में कृषि औजार की आड़ में बन रहे थे हथियार, 5 गिरफ्तार

Bhopal , 1 सितंबर . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal की Police ने टीकमगढ़ जिले में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह हथियार कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री की आड़ में बनाए जाते थे.

पकड़ा गया परिवार तीन पीढ़ियों से यही काम करता आ रहा है.

Bhopal के Police कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने संवाददाताओं से बात करते हुए Monday को बताया कि Police की अपराध शाखा ने पिछले दिनों एक व्यक्ति को पिस्टल के साथ पकड़ा था. बरामद पिस्टल काफी उच्च श्रेणी की थी. Police ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने यह पिस्टल टीकमगढ़ से खरीदी थी. इस सूचना के आधार पर अपराध शाखा सक्रिय हुई.

Police कमिश्नर ने आगे बताया कि अपराध शाखा की टीम ने मिली सूचना के आधार पर टीकमगढ़ में उस स्थान पर दबिश दी तो वहां बड़ी तादाद में हथियार बनाने की सामग्री मिली. इस पूरे मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. चार लोग एक ही परिवार के हैं. इस दौरान पता चला कि जिस स्थान पर यह हथियार बनाए जाते हैं, वह कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री है. जांच आगे बढ़ी तो एक और कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में भी इसी तरह के हथियार बनाने का खुलासा हुआ है.

Police कमिश्नर के अनुसार, कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री की आड़ में हथियार बनाने का जो काम चल रहा था, उसमें जो पिस्टल बनाई जाती थी, वह उच्च कोटि की है. इन हथियारों की सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के झांसी आदि स्थानों पर आपूर्ति की जाती थी. Police इस काम में लगे लोगों की तलाश में जुटी है. इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम को 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

बताया गया है कि Police इस बात की भी जांच कर रही है कि कृषि उपकरण बनाने की आड़ में हथियार बनाने का काम करने वाले परिवार की तीन पीढ़ियों के दौरान किन लोगों ने किस तरह से काम किए हैं. कितने लोगों को और किस तरह के हथियार बेचे गए. आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है.

एसएनपी/एबीएम