अमरेली . गुजरात (Gujarat) में अमरेली शहर की पुलिस (Police) के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सावरकुंडला में छापेमारी कर मध्य प्रदेश की हथियार बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. अमरेली एसओजी ने गुप्त सूचना के आधार पर सावरकुंडला के भमोद्रा गांव में छापा मारकर 7 पिस्तौल और 35 कारतूस के साथ मध्य प्रदेश की कुख्यात गैंग को रंगेहाथ दबोचने में सफलता प्राप्त की है.
इस दौरान मध्य प्रदेश की गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस (Police) ने आगे की जांच शुरू की है. जानकारी के अनुसार सावरकुंडला के भमोद्रा गांव के पास जीरा गांव की जाने वाली सड़क पर एक किलोमीटर दूर नाना भमोद्रा स्थित एक खेत के किनारे संदिग्ध लोग एकजुट हुए थे. इस खबर के आधार पर गैरकानूनी लाइसेंस बगैर अग्निशस्त्र तथा कारतूस और हथियार बिक्री और खरीदी करने की आशंका को लेकर अमरेली एसओजी की टीम ने छापामारी की. इस दौरान एसओजी की 4 अलग-अलग टीमों ने गैंग को चारों तरफ से घेरते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.