नई दिल्ली, 30 नवंबर . भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को से बातचीत के दौरान संभल हिंसा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गैंगस्टर वाले बयान सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.
भाजपा सांसद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर हो रही चर्चाओं पर कहा है कि राहुल गांधी देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के नेता हैं. दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल हैं और उनके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें का नाम तो सभी को पता है. इन लोगों को आग लगाने दो, लेकिन हम देश को जलने नहीं देंगे. हम दिल्ली को भी बचाएंगे और देश भी बचाएंगे.
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद के गैंगस्टर वाले बयान पर भाजपा सांसद ने कहा है कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी, इस मुद्दे पर भी चर्चा होनी चाहिए. दिल्ली में गंदा पानी घरों में आ रहा है, जिसे लोग पी रहे हैं, जिससे मौतें और बीमारियां हो रही हैं. इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था की बात करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि वह दिल्ली विधानसभा में प्रदूषित यमुना पर चर्चा क्यों नहीं करते हैं. जिन वादों के दम पर वह दिल्ली में 10 साल तक सत्ता में रहे उनके बारे में चर्चा क्यों नहीं करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में अपराध करने वाले अपराधियों को कौन जमानत दिलवा रहा है. सुंदर नगरी में मनीष नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है. हत्या में शामिल पांच लोगों को जमानत दिलवाई जाती है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है. अरविंद केजरीवाल जघन्य अपराधियों को छुड़वाने का काम कर रहे हैं, वह अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. अगर अपराध और अपराधियों का सबसे बड़ा दुश्मन कोई है तो वह भाजपा है.
केजरीवाल अपराधियों में भी धर्म का एंगल निकाल लेते हैं. मैं समझता हूं कि दिल्ली विधानसभा के अंदर दिल्ली की सभी समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए. दिल्ली से केजरीवाल की विदाई तय है और भाजपा की सरकार में अपराधियों को पुलिस जब कोर्ट में पेश करेगी तो उन्हें जमानत दिलाने वाली शक्तियों को खत्म करने का काम किया जाएगा. जिससे अपराधियों में डर पैदा होगा.
कांग्रेस नेता भाई जगताप के चुनाव आयोग को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा सांसद ने कहा है कि कांग्रेस को सत्ता में रहने की आदत हो गई थी, उन्हें इसकी लत लग गई थी, लेकिन अब सत्ता उनसे दूर है क्योंकि उनकी नीतियां और नीयत सही नहीं थी.
भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर उन्होंने कहा है कि परिवर्तन यात्रा हम निकाल रहे हैं और परिवर्तन करना है. बुजुर्गों की पेंशन जो नहीं मिल रही है उसे दोबारा से शुरू करवाना है. दिल्ली में रहने वाले लोगों तक साफ और स्वच्छ जल पहुंचाना है. कोई भी पानी टैंकर के भरोसे नहीं रहेगा, हमें ऐसी दिल्ली बनानी है. यमुना नदी को स्वच्छ करने के साथ ही साथ वायु प्रदूषण को कम करना है. जिससे दिल्ली के लोगों की उम्र बढ़ सके. अभी जो स्थिति दिल्ली की है उसमें तो लोगों की आयु घट रही है. जिसने दिल्ली के लोगों को ऐसा दंश दिया है उसे तो हटाना ही होगा. परिवर्तन लाना होगा.
संभल हिंसा मामले में भाजपा सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ उपद्रवियों ने वहां के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को बदनाम करने का काम किया है. मुझे विश्वास है कि कोर्ट उन्हें कड़ी सजा देगा. संभल पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा सांसद ने कहा है कि जिन्हें आग लगाना है वह संभल जाएगा. मैं जनता से प्रार्थना करूंगा कि भीम राव अंबेडकर के संविधान के तहत सभी समस्या का निदान होगा. संविधान को सिर्फ लहराने से कुछ नहीं होगा, उसे अपनाना चाहिए. जिस दिन आपने संविधान अपना लिया हर व्यक्ति का न्याय होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
भाजपा सांसद ने कहा है कि केजरीवाल जो कह रहे हैं कि वह महिलाओं को एक हजार रुपये देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि 10 साल के शासन में महिलाओं को एक हजार रुपये क्यों नहीं दिए गए? बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन के तौर पर 1500 रुपये मिलते थे. केजरीवाल ने वह भी खत्म कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने लोगों का हक छीनने का काम किया है. वह सिर्फ अपने हित के लिए सरकारी खजाने को लूट सकते हैं और अपने लिए शीश महल तैयार करवा सकते हैं. वह कभी भी जनता के हितेषी नहीं हो सकते हैं. 10 साल की उनकी सरकार में यह साबित हो चुका है.
दिल्ली में भाजपा के मेनिफेस्टो का इंतजार कीजिए. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को हजार रुपये दिया जाता है. हरियाणा में महिला को 2100 रुपये दिए जा रहे हैं. दिल्ली की महिला का भी हक बनता है. दो हफ्ते में हम अपना मेनिफेस्टो जारी करेंगे और दिल्ली के लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे.
–
डीकेएम/एफजेड