नई दिल्ली, 19 फरवरी . दिल्ली में नई सरकार के गठन से एक दिन पहले बुधवार को विकासपुरी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नई सरकार में उनके विधानसभा क्षेत्र में भी काफी विकास होगा.
पंकज कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया, “दिल्ली में विकास कार्यों के बारे में मैं यही कहूंगा कि आप हमारा 90 दिन का रोडमैप देख लीजिए, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम विकासपुरी को विकसित क्षेत्र बनाएंगे.”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
शालीमार बाग की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निमंत्रण की पहली कॉपी सामने आई है. इस निमंत्रण पत्र में मुख्य सचिव की तरफ से सभी लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह का पूरा टाइमटेबल भी सामने आया है. इसके मुताबिक, दिन में 11-12 बजे के बीच गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे. 12:15 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पहुंचेंगे. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे. 12:25 बजे पीएम मोदी आएंगे. वहीं, 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा. 12:35 बजे उपराज्यपाल नए मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
–
डीकेएम/एकेजे