हम पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक करोड़ सदस्य बनाएंगे: अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता, 27 अक्टूबर . भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने रविवार को से बातचीत की. उन्होंने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

कोलकाता में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. इस पर भाजपा विधायक ने कहा, “पश्चिम बंगाल में हमारा सदस्यता अभियान थोड़ा देर से शुरू हुआ. हमने इसे दुर्गा पूजा के बाद शुरू करने की योजना बनाई थी. जबकि यह पूरे भारत में पहले ही शुरू हो चुका था. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका उद्घाटन किया है. हमारा लक्ष्य एक करोड़ सदस्यों को नामांकित करना है और हम इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान का अनूठा पहलू यह है कि सभी पिछली सदस्यताएं निलंबित मानी जाएंगी, जिससे सभी को अपनी सदस्यता नवीनीकृत करने का मौका मिलेगा. हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है. पहले पार्टी का काम देखें और फिर सदस्य बने. हम लोग पूरी तरह से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार हैं. हम लोग एक करोड़ सदस्य जरूर बनाएंगे.

सरदार पटेल की जयंती पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “आज जो स्थिति है, हमें सरदार पटेल जैसा लौह पुरुष चाहिए. आज के भारत में राजनीतिक दल एक दूसरे को बांटने में लगे हैं. आम लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है. इसलिए, सरदार वल्लभ भाई पटेल के रूप में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख रहे हैं.

बता दें कि हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. लेकिन, इस बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को नहीं मनाई जाएगी. क्योंकि, 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व है. इसलिए, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

डीकेएम/एफजेड