हम नशा माफिया के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे : नरेश चौहान

शिमला, 13 फरवरी . हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने 15 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण पहले इस बैठक को रद्द कर दिया गया था. लेकिन, अब यह बैठक 15 फरवरी को होगी.

नशे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशा माफिया के खिलाफ ठोस मुहिम चला रही है. उन्होंने कहा कि नशे के मामलों में सख्ती बरती गई है और पड़ोसी राज्य पंजाब से नशा हिमाचल प्रदेश में आ रहा है, जिसे लेकर हम पूरी तरह से गंभीर हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच सालों में इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे, लेकिन अब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. चौहान ने कहा कि सोलन में नशा मुक्ति केंद्र भी खोला जा रहा है.

चौहान ने सतपाल रायजादा द्वारा डीजीपी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि सरकार की मंशा है कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे के मामले में शामिल पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशे से जुड़े कानूनों में बदलाव करने की बात भी की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से आ रहा है. इस मुद्दे पर भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री के मंडी दौरे को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण यह दौरा अब रीशेड्यूल किया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के अंदर चल रहे गुटबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा के भीतर पांच गुटों के बीच विवाद है और कुछ नेता कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, जिनका पार्टी में बड़ा प्रभाव है.

एसएचके/एएस