हम संगठन में भी युवाओं को आगे लाएंगे, महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व देना हमारा कर्तव्य: प्रतिभा सिंह

शिमला, 25 नवंबर . हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर मनाए जा रहे जश्न पर अनभिज्ञता जताई. उनका कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही इसको लेकर उनकी मुख्यमंत्री या किसी अन्य के साथ कोई बात हुई है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का नया संगठन बनाने के लिए शिमला पार्टी कार्यालय में मंथन का दौर शुरू हो गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विदित चौधरी और चेतन चौहान सोमवार और मंगलवार तक शिमला में कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे और फीडबैक लेने के बाद हाईकमान को रिपोर्ट देंगे. जिसके बाद हाई कमान अंतिम निर्णय लेगा और नई कार्यकारिणी का गठन करेगा.

प्रतिभा सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. क्या अभी संगठन में जो युवा चेहरे हैं उनको भी मौका मिलेगा? इस पर उन्होंने कहा कि एक पीढ़ी जाती है तो नई पीढ़ी आती है. अब नए लोगों को हमें आगे लाना है.

हम संगठन में भी युवाओं को आगे लाएंगे. जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं उनको पद भी दिया जाएगा. उनको कार्यभार भी देंगे जिसका वह रिजल्ट शो करें. युवाओं को आगे लाना भी हमारा कर्तव्य है. महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व देना हमारा कर्तव्य बनता है, इसके लिए भी हम काम करेंगे.

11 तारीख को सरकार के दो साल होने का जश्न मनाया जाएगा, उसकी क्या तैयारियां हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि किस बात का जश्न मनाया जा रहा है. जो गारंटियां दी वह जमीनी स्तर पर नहीं उतरी हैं, केवल सुर्खियों में हैं. इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा को तो आलोचना ही करनी है. सरकार ने बहुत काम किया है. सरकार ने जो वादे किए हैं उनको फुल फील किया है.

हमारे सामने बहुत सी त्रासदी भी आई, बहुत से डिजास्टर भी हुए हैं उसका भी हमें सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से थोड़ी देरी जरूर हुई है. भाजपा का काम तो आलोचना करना ही है. वो तो बोलेंगे कि कुछ नहीं हुआ है.

ओल्ड पेंशन स्कीम की बात है, वह भी सरकार ने लागू की. उसके बाद हमने महिलाओं को जो धन राशि देने की बात कही थी, वह भी तुरंत हो जाती अगर बीच में आपदा नहीं आती होती तो. जब आपदा आई तो हमें उम्मीद थी कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश की मदद करेंगे. वह प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे. पर केंद्र सरकार से हमें कोई अतिरिक्त आर्थिक मदद नहीं आई.

आर्थिक परेशानी हर राज्य के साथ होती है. हम काम कर रहे हैं. कुछ चीजों को तुरंत लागू कर दिया जाता है, जबकि कुछ चीजों को लागू करने में बाधाएं भी आती हैं. धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. सरकार ने जो-जो वादे किए हैं उस पर कदम उठाए जा रहे हैं.

एफजेड/