हम एसआरएच के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखने में सफल रहे : हार्दिक

मुंबई, 18 अप्रैल . आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ चार विकेटों से जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीम ने यह साफ दर्शा दिया है कि वह भी अब प्लेऑफ की रेस में काफी सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. यह उनकी लगतार दूसरी जीत थी. एसआरएच के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए, एक आक्रामक बल्लेबाजी क्रम को 16वें ओवर तक सिर्फ 112 रन बनाने दिए थे. हालांकि इसके बाद अगले चार ओवरो में उन्होंने 50 रन दिए.

मैच के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जोर दिया और कहा कि इस जीत का श्रेय काफी हद तक उनके गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने एसआरएच के बल्लेबाजों को लगातार खराब शॉट्स खेलने के लिए मजबूर किया.

हार्दिक ने कहा, “हम पूरी समझदारी के साथ सटीक गेंदबाजी कर रहे थे. हम अपनी सरल और बुनियादी योजनाओं पर टिके रहे. कुछ गेंदों को हिट करना तो बिल्कुल भी आसान नहीं था. इसका श्रेय काफी हद तक गेंदबाजों को जाता है कि हमने उन्हें कुछ खराब शॉट्स लगाने के लिए मजबूर किया. हम लगातार उन्हें दबाव में रखने का प्रयास कर रहे थे. पिच काफी हद तक हरी थी. दीपक ने जो पहले कुछ ओवर किए, उनमें से कुछ गेंदें रूक कर भी आईं. इसके बाद हमने धीमी गेंदों का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया. इसके अलावा हमने यॉर्कर को बहुत ही चालाकी के साथ प्रयोग किया.”

इस मैच में एमआई की तरफ से विल जैक्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने अपनी फिरकी से एसआरएच के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए, इशान किशन और ट्रेविस हेड का विकेट निकाला और फिर 26 गेंदों में 36 रनों की अच्छी पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

जैक्स के प्रदर्शन के बारे में हार्दिक ने कहा, “वह आपके लिए एक बेहतरीन फील्डर बन सकते हैं, कुछ अच्छे ओवर डाल सकते हैं और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. आज यह सब उनके लिए काम कर गया.”

वहीं एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस का मानना था कि वानखेड़े की विकेट थोड़ी मुश्किल थी, जहां कटर्स गेंदें रूक कर आ रही थी. साथ ही एमआई के गेंदबाजों ने इस चीज का फायदा उठाते हुए, एसआरएच के बल्लेबाजों के लिए सारे स्कोरिंग एरिया को लगभग बंद कर दिया था.

उन्होंने कहा, “यह विकेट बिल्कुल भी आसान नहीं था. 160 का स्कोर थोड़ा सा कम था. यह एक मुश्किल विकेट था, जहां कटर्स गेंदें रूक कर आ रही थीं. उनके गेंदबाजों ने हमारे कई स्कोरिंग एरिया को बंद कर दिया. हमने अच्छी तैयारी की थी. मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी के दौरान अच्छा प्रयास किया. हमें विकेटों की जरूरत थी. ईशान, हर्षल और मैं अंतिम ओवरों के दौरान अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. हमें सिर्फ एक या दो अच्छे ओवर की जरूरत थी. इसलिए हमने राहुल चाहर को मौका दिया था. हमें फाइनल में जाने के लिए घर से बाहर अच्छा खेलना पड़ेगा. अफसोस है कि हम अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं.”

आरआर/