कानपुर, 1 अक्टूबर . भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतने और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद मंगलवार को कहा कि टीम जीत के लिए कोई भी जोखिम उठाने को तैयार थी.
रोहित ने मैच के बाद कहा,”हम सभी आगे बढ़ते रहते हैं. जाहिर है कि किसी न किसी स्तर पर हमें अलग-अलग लोगों के साथ काम करना शुरू करना पड़ा. जब राहुल भाई ने कहा कि वह यहां नहीं रह सकते – हमने शानदार समय बिताया लेकिन जीवन आगे बढ़ता रहता है. हम सभी को आगे बढ़ना है.”
कप्तान ने कहा,”कोच गौतम गंभीर, मैंने उनके साथ खेला है और जानता हूं कि वह किस तरह की मानसिकता के साथ आते हैं और खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देते हैं. शुरुआती दिन लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत रही है. हमें इस बारे में बहुत सोचना था कि खेल को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. एक बार जब हमने ढाई दिन खो दिए, जब हम चौथे दिन आए तो हम उन्हें जितनी जल्दी हो सके आउट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं.”
रोहित ने कहा,”सब कुछ इस बात पर निर्भर करता था कि वे कितने रन बनाते हैं. जब वे 230 रन पर आउट हो गए, तो यह हमारे द्वारा बनाए गए रनों के बारे में नहीं था, बल्कि उन ओवरों के बारे में था जिन्हें हम उन्हें फेंकना चाहते थे. इसका मतलब था कि हमें रन रेट बढ़ाने की कोशिश करनी थी और जितना संभव हो सके उतने रन बनाने थे.”
उन्होंने कहा,” पिच में गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ नहीं था. उस पिच पर खेल को बेहतर बनाना गेंदबाजों का शानदार प्रयास था. और फिर बल्लेबाज़ों ने इस मानसिकता के साथ जल्दी से जल्दी रन बनाने की सोची. यह एक जोखिम था जिसे हम लेने के लिए तैयार थे क्योंकि जब आप इस तरह से बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करते हैं, तो आप कम स्कोर पर आउट हो सकते हैं. लेकिन हम इसके लिए तैयार थे, भले ही हम 100-150 रन पर आउट हो जाएं.”
भारत ने बांग्लादेश को 233 रन पर समेटने के बाद अपनी पहले पारी में टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत की यह तेज रन गति अंत में निर्णायक साबित हुई. रोहित ने कहा,”हम खुद को खेल में बने रहने और परिणाम प्राप्त करने का मौका देना चाहते थे.”
आकाश दीप के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा,” उसने बहुत सारा घरेलू क्रिकेट खेला है. जब आप इस तरह से रैंक से ऊपर आते हैं, तो पैरों में बहुत सारे ओवर होते हैं. हम जानते हैं कि वह खिलाड़ी वह काम कर सकता है जिसकी टीम उम्मीद कर रही है. उसके पास गुणवत्ता और कौशल है. साथ ही अच्छी बॉडी है – वह लंबे स्पैल और तेज़ गेंदबाज़ी भी कर सकता है.”
उन्होंने कहा,”यही विचार है. हम ऐसे गेंदबाज़ों का एक समूह बनाना चाहते हैं जो खेलने के लिए तैयार हों. बहुत ज़्यादा क्रिकेट हो रहा है और बहुत सारी चोटें और इस तरह की चीज़ें हैं. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप खुद को और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को इस तरह से तैयार करें कि अगर कोई चोटिल हो जाए, तो आपके पास उसकी जगह लेने के लिए कोई हो.”
–
आरआर/