हमें एसआईआर प्रक्रिया पर संसद में चर्चा करने का मौका मिलना चाहिए : मल्लिकार्जुन खड़गे

New Delhi, 6 अगस्त . बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के मुद्दे पर विपक्ष संसद में बहस की मांग पर अड़ा है. Wednesday को भी विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से यह मांग उठाई.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पूरा विपक्ष एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा चाहता है. हम Government पर पूरा दबाव डालेंगे और अगर Government नहीं मानती है तो ये समझा जाएगा कि Government संविधान-लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती है.

‘इंडिया’ गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाए कि Government को जहां समझ आता है, वहां वोट बढ़ा लेती है और अब वह बिहार में वोट काट रही है. हमें एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा करने का मौका मिलना चाहिए, ताकि जहां गड़बड़ी हुई है, असंवैधानिक तरीके से काम किया जा रहा है, उस बारे में बात हो.

खड़गे ने कहा, “जब 21 जुलाई को तत्कालीन चेयरमैन (जगदीप धनखड़) ने कहा था कि ‘हम धरती पर हो रही हर बात पर चर्चा कर सकते हैं,’ लेकिन मौजूदा उपसभापति का कहना है कि सदन में चुनाव आयोग या एसआईआर से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हो सकती. एक चेयरमैन हर मुद्दे पर चर्चा की बात करते हैं, तो एक पाबंदी लगाते हैं.”

खड़गे ने Government पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर Government चर्चा से भागती है, तो यह साफ संदेश जाएगा कि उसे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं है.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिहार में एसआईआर के नाम पर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों का हक छीना जा रहा है. हमारी मांग है कि संसद में एसआईआर पर चर्चा हो.

उन्होंने कहा, “नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एसआईआर पर चर्चा बहुत जरूरी है. हम सभी एकमत से यह मांग उठा रहे हैं, लेकिन Government चर्चा के लिए तैयार नहीं हो रही है.”

डीसीएच/एबीएम