अलीगढ़, 5 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कभी कोई सोचता था कि यहां बेटी और व्यापारी रात को निडर होकर घर से निकल सकते हैं, आज यह संभव है. हम सिर्फ राम को ही नहीं लाए हैं, बल्कि, बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले का राम नाम सत्य भी करवा देते हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, उसका राम नाम सत्य भी तय है. 10 वर्ष पहले जो सपना आपने देखा था, आज वह हकीकत बन गया है. यह आपके एक कीमती वोट से संभव हो पाया है इसलिए आपको अपने एक वोट की कीमत को समझना है. देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. दूसरे चरण में अलीगढ़ वासियों को भी मतदान करना है. देश में पहली बार 18वीं लोकसभा का चुनाव ऐसे हैं, जिसमें लोगों को कयास लगाने की जरूरत नहीं है. सभी को परिणाम पता है.
सीएम योगी ने कहा कि यह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का परिणाम है. पूरे देश में उत्तर, पूरब, पश्विम और दक्षिण में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ यही आवाज गूंज रही है. आज हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत के दर्शन कर रहे हैं. वर्तमान में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. इतना ही नहीं आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हुआ है. जबकि, देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिक कार्य हो रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में अलीगढ़ के हस्तशिल्पी और कारीगरों को सम्मान मिल रहा है. अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड बनने की कार्यवाही चल रही है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनने जा रहा है. श्रमिकों और अनाथ बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है, जिसकी बिल्डिंग वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण है. ये सब आपके एक वोट से हुआ है.
–
विकेटी/एबीएम