‘हम लोगों से गलती हुई, जो दो बार साथ ले लिया था,’ सीएम नीतीश कुमार का राजद पर हमला

गोपालगंज, 28 सितंबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने राजद पर हमला बोला है. पहले दो बार राजद के साथ Government बनाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि उस समय हमसे गलती हो गई थी. अब इधर-उधर नहीं करेंगे.

Chief Minister नीतीश कुमार ने Sunday को गोपालगंज जिले में 1566 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने 1295 करोड़ रुपए की लागत से 124 योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 289 करोड़ रुपए की लागत से 61 योजनाओं का उद्घाटन किया.

उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा, “पहले कुछ नहीं था, चीजें गड़बड़ थीं. इसलिए इसे याद रखें. पहले यहां-वहां काम हो रहा था, और अब वे कई जगहों पर कुछ चीजें कर रहे हैं. आप जानते हैं कि गलती हुई थी, कुछ लोगों ने डेढ़ साल तक कुछ चीजों को हल्के में लिया, दो बार. बाद में मैंने उन्हें दोनों बार हटा दिया. उसके बाद, मैंने कहा कि अब से यहां-वहां कुछ नहीं किया जाएगा. जो शुरू से था, वह हमेशा रहेगा.”

सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी. लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे, लेकिन पिछले 20 सालों में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है.

उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अब तक 5 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए. आम जनता को राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त की गई. वहीं, वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी और महिलाओं को रोजगार देने पर भी Government ने जोर दिया.

Chief Minister ने कहा कि बिहार Police में जितनी महिलाओं की संख्या है, उतनी पूरे India के किसी भी राज्य में नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी Government ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए बराबरी से काम किया है. मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई तो मंदिरों की चाहरदीवारी भी बनवाई गई. पहले हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति होती थी, लेकिन अब सब खत्म हो गया है.”

Chief Minister ने अपने भाषण के दौरान Prime Minister Narendra Modi की भी सराहना की और कहा कि Prime Minister बिहार के विकास में काफी मदद कर रहे हैं.

डीसीएच/डीकेपी