Lucknow, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Friday को करीब चार लाख छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले स्कॉलरशिप में भेदभाव होता था. मार्च-अप्रैल तक आती थी, लेकिन अब यह सितंबर माह में ही मिलने जा रही है. इसमें अब भेदभाव खत्म हो गया है.
Chief Minister योगी ने कहा कि आज सीधे छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति जाती है, पहले हजारों बच्चे इससे वंचित रह जाते थे. यह वर्ष शताब्दी संकल्प वर्ष चल रहा है. हम 2047 के संकल्प अभियान को लेकर चल रहे हैं. ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की नींव अभी से रखनी है. Government लगातार छात्रवृत्ति योजना में वृद्धि कर रही है. तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वेरिफिकेशन, डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण हो रहा है. Government पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. अल्पसंख्यक छात्रों को भी उच्च सुविधा दी जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कहते थे कि जब तक हम अच्छी शिक्षा नहीं लेंगे, तब तक कोई Government कल्याण नहीं कर सकती. Government पर आश्रित न रहकर Government की बेहतर सुविधाओं का उपयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा.
सीएम योगी ने कहा कि वो सभी महापुरुष, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज को दिशा दी, वो किसी के मोहताज नहीं थे, उन्होंने अपने प्रतिभा से समाज का मार्गदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि इन विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया था. अब नए India के लिए Prime Minister के नेतृत्व में जो काम चल रहा है, उस आत्मनिर्भर विकसित India के लिए जो अभियान चल रहा है, उसके लिए ये फिर से बाधक बन रही हैं. समाज को बांटने का काम कर रही हैं. हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम बंटें नहीं. हमें एकजुट होकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल पहुंचाना है. हर वंचित को स्कूली शिक्षा के साथ जोड़ना है. आज Government हर कार्य कर रही है. समाज कल्याण विभाग से भी अनेक कार्य हो रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले छात्रों को छात्रवृत्ति देने में भेदभाव किया जाता था. 2017 में जब हमारी Government आई तो हमने 2016-17 और 17-18 की छात्रवृत्ति एक साथ दी.
–
विकेटी/एसके