हम जनता को देते हैं रेवड़ी, भाजपा अपने ‘मित्रों’ को पहुंचाती है लाभ : संदीप पाठक

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर . दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘जनता की अदालत’ में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा में लोगों में छह-छह रेवड़ियों के पैकेट भी बांटे.

केजरीवाल ने कहा, “भाजपा कहती है कि अरविंद केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि मुफ्त की रेवड़ी देने वाला चोर है या फिर रेवड़ी अपने दोस्त को देने वाला चोर है.”

केजरीवाल के इस बयान के बाद आप और भाजपा नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि छह रेवड़ियां प्रसाद की तरह हैं, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. सातवीं रेवड़ी प्रसाद के तौर पर थोड़े दिन में जनता को मिलेगी. उन्होंने कहा, “भाजपा कहती है कि हम लोगों को रेवड़ी देते हैं, लेकिन सच यह है कि हम जनता को सुविधाएं दे रहे हैं. भाजपा सरकार अपने दोस्तों को सुविधा देती है. मेरा मानना है कि उनको जनता को सुविधा देने पर ध्यान देना चाहिए. हमें रेवड़ी देने से कोई गुरेज नहीं है.”

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में कहा था, “मैं ईमानदार हूं, इसलिए आज जनता के बीच सीना चौड़ा करके खड़ा हूं. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को छह मुफ्त की रेवड़ियां दी हैं और अब सातवीं रेवड़ी के रूप में महिलाओं को एक-एक हजार रुपये वाली रेवड़ी मिलने वाली है.”

संदीप पाठक ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा के अंदर नियम बनाया था कि 75 साल के बाद रिटायरमेंट लेना पड़ेगा. वह खुद 75 साल के होने जा रहे हैं लेकिन रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. मेरा मानना है कि अगर उनमें जरा भी गैरत होगी तो वह अपने ही बनाए इस मानक का अनुकरण करेंगे.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल के अनुमानों पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने में ज्यादा दिन नहीं हैं. ऐसे में अभी फिलहाल कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. मेरे ख्याल से एक बात साफ है कि भाजपा हरियाणा से जा रही है और वहां इस बार परिवर्तन की सरकार बनने जा रही है.

एकेएस/एकेजे