Patna, 6 अक्टूबर . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग Monday को ऐलान कर सकता है. इस बीच, Political दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव के लिए हम लोग तैयार हैं.
Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने दीजिए. हम इसका इंतजार कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा Monday को संभावित चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हम इसका तहे दिल से स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि बिहार में आगामी चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे, ताकि वंचित और हाशिए पर रहने वाले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.
उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने Patna का दौरा किया था और कांग्रेस समेत सभी Political दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सभी दलों ने अपनी बात रखी है.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार हम बड़े अंतर से Government बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार हार चुके हैं और बिहार की जनता बदलाव चाहती है. हमारे कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही है. माताएं-बहनें स्पष्ट रूप से महागठबंधन के नेतृत्व में Government बनने के पक्ष में हैं.
उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर किसी भी विवाद से इनकार करते हुए कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. Monday को भी हम लोगों ने बैठक बुलाई है. जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर सुखद खबर निकलकर सामने आएगी. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम लोग Government बनाने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के शपथ ग्रहण समारोह में सभी को आमंत्रित किया जाएगा.
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा के बाद बिहार में सियासी सरगर्मियां और तेज होने की उम्मीद है. सभी दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं और जनता की नजर इस बात पर टिकी है कि आगामी चुनाव में किस गठबंधन को बहुमत मिलेगा.
–
डीकेएम/वीसी