हम जश्न नहीं मनाते, बल्कि कार्रवाई करते हैं : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 11 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिका से राणा को भारत लाकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है. उन्होंने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान में पल रहे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश होगा.

गिरिराज सिंह ने कहा कि 26 नवंबर 2008 को हुआ मुंबई हमला कांग्रेस सरकार के समय की घटना थी. उस समय देश के कई हिस्सों, जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मुंबई में आतंकी घटनाएं होती थीं. लेकिन, अब मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण ऐसी घटनाएं लगभग खत्म हो गई हैं.

उन्होंने कहा, “हम जश्न नहीं मनाते, बल्कि कार्रवाई करते हैं. मोदी सरकार देश की सुरक्षा और शांति के लिए काम करती है.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की बड़ी सफलता है. एनआईए राणा से पूछताछ कर मुंबई हमले की साजिश से जुड़े अन्य तथ्यों को उजागर करने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार का संकल्प है कि देश में आतंकवाद और उग्रवाद को किसी भी कीमत पर खत्म किया जाए.

उन्होंने कांग्रेस और उसके समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मोदी सरकार का आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी गिरिराज सिंह ने चिंता जताई. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रही घटनाएं सरकार के इशारे पर हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चाहती हैं कि हिंदुओं में डर का माहौल बने. उन्होंने दावा किया कि ममता बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही हैं और इसके लिए वह गलत रास्ते पर चल रही हैं. उन्होंने बंगाल की घटनाओं को निंदनीय और चिंताजनक बताया.

एसएचके/एबीएम