‘हम पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए बेताब’, कनाडा में प्रवासी भारतीयों में उत्साह

ओटावा, 17 जून . जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे Prime Minister मोदी की एक झलक देखने के लिए कनाडा में प्रवासी भारतीय बेताब हैं. प्रवासी भारतीयों ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि हम यहां पर कई घंटे से पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं. हम उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं. यह खुशी की बात है कि आज वह हमारे बीच आ रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि Prime Minister हमसे जरूर मिलेंगे.

प्रवासी भारतीय मनीष पालीवाल ने बताया कि यह खुशी की बात है कि कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए Prime Minister मोदी को आमंत्रित किया. निश्चित तौर पर उनके आगमन से दोनों देशों के रिश्ते सुखद होंगे. हम चाहते हैं कि दोनों देशों के रिश्तों में किसी भी प्रकार की खटास पैदा नहीं हो. हमें पूरी उम्मीद है कि Prime Minister मोदी दोनों देशों के रिश्तों को पटरी पर लाने की दिशा में आगामी दिनों में अहम भूमिका निभाएंगे. साथ ही, हमें पूरी उम्मीद कि Prime Minister हमसे जरूर मिलेंगे. वह जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वहां प्रवासी भारतीयों से मुलाकात जरूर करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि Prime Minister हमारे बीच आए हैं. पीएम मोदी ने नेतृत्व में हमारा देश India आए दिन तरक्की के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा. इस दौरान India ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं. यह इसी उपलब्धियां का नतीजा है कि आज की तारीख में पूरी दुनिया में India की साख बढ़ी है.

एक अन्य प्रवासी भारतीय ने पीएम मोदी के आगमन पर खुशी जाहिर की है. कहा कि हम बहुत खुश हैं कि Prime Minister आए हुए हैं. हम उनसे मिलना चाहते हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि Prime Minister मोदी हमसे जरूर मिलेंगे.

एक प्रवासी भारतीय ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं कि Prime Minister मोदी हमारे बीच आए हैं. हमने उनसे मिलना चाहते हैं. यह हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है. निश्चित तौर पर उनके नेतृत्व में आज वैश्विक मंच पर India की साख बढ़ी है. उनके नेतृत्व में India ने अनेकों क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. India आज की तारीख में किसी से कम नहीं है.

एक अन्य प्रवासी भारतीय ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि Prime Minister हमारे बीच में आ रहे हैं. हम चाहते हैं कि India और कनाडा के बीच रिश्ते हमेशा मधुर रहे. पिछले दिनों जिस तरह से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली थी, उसे लेकर हम लोग बेहद चिंतित रहे. हम चाहते हैं दोनों देशों में कोई खटास न रहे.

वहीं, मूल रूप से Ahmedabad की रहने वाली एक प्रवासी भारतीय ने बताया कि मैं कनाडा में पिछले 12 सालों से रह रही हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि Prime Minister हमारे बीच में आ रहे हैं. वे जी -7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. हमारी दिली ख्वाहिश है कि हमें पीएम मोदी से मिलने का मौका मिले.

एक और प्रवासी भारतीय सोनिया जोशी ने कहा कि Prime Minister मोदी हमारे बीच में आ रहे हैं. वे जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. यह हमारे लिए एक त्योहार जैसा है. हम लोग बहुत खुश हैं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

एक अन्य प्रवासी भारतीय ने कहा कि पीएम मोदी का आगमन हमारे लिए गर्व का क्षण है. हमारी इच्छा है कि वे हमसे एक बार मुलाकात करें. हम इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, हम कनाडा के Prime Minister का भी दिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए Prime Minister मोदी को आमंत्रित किया है.

इस दौरान कई प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए हाथों में पोस्टर ले रखा था, जिसमें लिखा हुआ था ‘वेलकम पीएम मोदी.”

एसएचके/एएस