संभल, 3 दिसंबर . मुफ़्ती मोहम्मद अफ्फान ने मंगलवार को संभल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति दुख जताया.
उन्होंने कहा, “पिछले दिनों संभल में एक दुखद घटना घटी, इसमें पांच नौजवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस घटना के बाद उनके परिवारों के साथ पूरे देश ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की. इस प्रकार की घटनाओं में जान गंवाने वाले परिवारों को होने वाले दुख और कष्ट का अंदाजा आप या हम नहीं लगा सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “जमीयत उलेमा ने इस संकट की घड़ी में जान गंवाने वाले नौजवानों के परिवारों के लिए अपनी ओर से आर्थिक सहायता का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में जमीयत उलेमा के सदस्य हजरत मौलाना सैयद महमूद असद मदनी और अन्य सदस्य संभल पहुंचे. उन्होंने शहीदों के परिवारों को एक जगह इकट्ठा किया और उनके बीच सहायता राशि बांटी गई. इसके अलावा, यह भी घोषणा की गई कि अगर भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो जमीयत उलेमा पूरी मदद करेगी.”
इसके साथ ही, जमीयत उलेमा ने यह भी स्पष्ट किया कि वे शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और आगे भी कदम दर कदम मदद करते रहेंगे. बच्चों की तालीम, उनके पालन-पोषण और अन्य सभी आवश्यकताओं के लिए भी जमीयत उलेमा अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेगी, ताकि इन परिवारों को इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस सहित सर्वे टीम पर पथराव कर दिया था. इसके बाद मौके पर स्थिति हिंसात्मक हो गई. इस हिंसा की जद में आकर पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी.
वहीं शासन का कहना है कि संभल हिंसा में संलिप्त किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.
–
एसएचके/