हम शुरू से ही महिलाओं का कर रहे हैं सम्मान, दिल्ली में कानून-व्यवस्था सही नहीं : मुकेश अहलावत

नई दिल्ली, 16 दिसंबर, . दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को महिला सुरक्षा पर ‘महिला अदालत’ लगाई. महिला अदालत’ में पहुंचे दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत ने से बातचीत की.

मुकेश अहलावत ने कहा कि हम शुरू से ही महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं. लेकिन अन्‍य लोगों ने महिलाओं को सम्मान नहीं दिया. महिलाओं के लिए हमने काफी काम किया है. कैमरे लगवाए हैं, एलईडी लाइट लगवाई गई है. अब अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये देने की भी घोषणा की है.

दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि डेढ़ से दो महीने से देख रहे होंगे कभी यहां गोली चलती है, तो कभी दूसरी जगह. क्राइम लगातार बढ़ रहा है. कानून-व्यवस्था सही नहीं है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को महिला अदालत लगाई. केजरीवाल ने दिल्ली की महिला सुरक्षा का मुद्दे उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा. मंच पर केजरीवाल के साथ सीएम आतिशी और अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

केजरीवाल ने कहा कि निर्भया घटना के 12 साल बाद भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम नहीं हुईं हैं, बल्कि कई गुना बढ़ गई हैं.”

एफजेड/