‘हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ दुनिया का स्वागत करने को तैयार’, कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी पर पीएम मोदी

New Delhi, 26 नवंबर . India के Ahmedabad शहर को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिली है. इस उपलब्धि पर Prime Minister Narendra Modi ने खुशी जताते हुए कहा है कि भारतवासी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना के साथ दुनिया का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “2030 के सेन्टेनरी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार India को मिलने पर अत्यंत खुशी है. India के लोगों और हमारे खेल स्पोर्टिंग इकोसिस्टम को हार्दिक बधाई. यह हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता और खेल भावना की शक्ति है, जिसने India को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है. ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना के साथ, हम इन ऐतिहासिक खेलों को अद्भुत उत्साह के साथ मनाने के लिए उत्सुक हैं. हम दुनिया का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “India के Ahmedabad में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने की प्रतिष्ठित बोली जीतने पर प्रत्येक देशवासी को बधाई. यह Prime Minister Narendra Modi के India को एक ग्लोबल स्पोर्ट्स हॉटस्पॉट बनाने के विजन का सबूत है. एक दशक से ज्यादा की मेहनत के बाद, पीएम मोदी ने वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है और असरदार गवर्नेंस और आसान टीमवर्क के जरिए हमारे देश की क्षमता को बढ़ाया है.”

Union Minister किरेन रिजिजू ने लिखा, “आइए जश्न मनाते हैं. India को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी. Ahmedabad को 2030 शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए होस्ट शहर घोषित किया गया है.”

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लिखा, “India के लिए ऐतिहासिक पल. Ahmedabad को 2030 शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए चुना गया है, जिससे 20 साल बाद कॉमनवेल्थ India वापस आ रहा है. हमारी खेल यात्रा के इस नए अध्याय पर गर्व है.”

स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में हुई एक बैठक में Ahmedabad के नाम पर मुहर लगी. कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की बोली में India का मुकाबला नाइजीरिया के अबुजा से था, लेकिन कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अफ्रीकी देश को कॉमनवेल्थ गेम्स 2034 के एडिशन के लिए विचार में रखने का फैसला लिया.

आरएसजी/एबीएम