‘हम हार मानने वाले नहीं…’ बिहार चुनाव के नतीजों पर बोले कांग्रेस सांसद मनोज कुमार

New Delhi, 17 नवंबर . कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर से खास बातचीत की. उन्होंने एनडीए पर चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया और कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं, हम जनता के लिए काम करते रहेंगे. साथ ही दिल्ली ब्लास्ट को लेकर Government से तीखे सवाल भी किए.

बिहार में महागठबंधन की हार पर उन्होंने कहा कि हमारी हार का कारण 10,000 रुपए और एसआईआर था, जिसने चुनाव को प्रभावित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान वोटरों को पैसे बांटे गए. बड़े स्तर पर पैसों का लेनदेन हुआ जो अपने आप में अभूतपूर्व घटना है. यह पहली बार हुआ है कि चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में पैसे सीधे लोगों के खातों में डाले गए हों.

मनोज कुमार ने कहा कि हारना-जीतना राजनीति का हिस्सा है. हमें इससे फर्क नहीं पड़ता. हम संघर्ष से निकले हैं और संघर्ष छोड़ नहीं सकते. लड़ाई जारी रहेगी. सांसद ने एक कविता की कुछ पंक्तियां दोहराते हुए कहा, ‘संघर्ष एक चुनौती है, इसे स्वीकार करें. क्या बाकी रह गया है, देखें और सुधार करें. बिना कुछ किए जय-जयकार नहीं होती, संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती.’

मनोज कुमार ने नई बनी एनडीए Government को कहा कि आपने चुनाव से पहले बड़े-बड़े मंच लगाए, बड़ी-बड़ी बातें की और बिहार की जनता से कई वादे किए. अब Government बन गई है, तो इन वादों पर अमल कीजिए. बिहार के कई लोग रोजगार की तलाश में अपने गांव-घर, जमीन-जायदाद सब कुछ छोड़कर दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. हम उन्हीं लोगों के न्याय के लिए लड़ रहे थे. अब जब आपकी Government आ गई है, तो इन लोगों को वापस बुलाइए. इन्हें रोजगार दीजिए. सिर्फ मंच पर बोलने से कुछ नहीं होता.

उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाया और कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है, इसे सुधारिए. शपथ लेने के बाद सबसे पहले इस मुद्दे को हाथ में लीजिए. चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए नेताओं ने किसानों के बारे में भी बड़े वादे किए थे कि Government बनते ही किसानों की सभी मांगें पूरी होंगी. अब किसानों की मांगें मान लीजिए. हम उम्मीद करते हैं कि आप एक अच्छी Government चलाएंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपके वादे सिर्फ जुमले न बन जाएं.

वहीं, लालू यादव के परिवार में मतभेद को लेकर मनोज कुमार ने कहा कि आप लोग पूछते हैं कि उनके परिवार में विवाद क्यों? लेकिन बताइए, किस परिवार में झगड़ा नहीं होता? पति-पत्नी हों या भाई-भाई हों, कभी न कभी सबके बीच तकरार होती है. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. सिर्फ आरजेडी ही नहीं, जेडीयू और भाजपा सहित हर दल में अंदरूनी मतभेद हैं, लेकिन इसे राजनीति का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए.

मनोज कुमार ने कहा कि लालू यादव बिहार में गरीबों की आवाज उठाने वाले नेता रहे हैं. थोड़ी-बहुत असहमति हर जगह होती है, लेकिन इसे लेकर इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि India का संविधान मजबूत है और आगे भी बना रहेगा. आने वाले दिनों में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हमारी Government भी आएगी. वक्त बदलेगा और दिन भी फिरेंगे.

वहीं, दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय Government पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2–3 करोड़ की आबादी है और यहीं Prime Minister से लेकर सभी कैबिनेट मंत्री रहते और काम करते हैं. अगर यहां भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो यह गंभीर चिंता का विषय है. कश्मीर और बंगाल की घटनाओं को भूल जाइए, लेकिन यह राजधानी है. अगर यहां ऐसी घटना होती है तो एक दिन हमारे साथ भी हो सकती है.

मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी केंद्र Government की है, इसलिए सुरक्षा की गारंटी भी वही दे. Government हमें सुरक्षा कब देगी? ऐसी घटनाएं कब रुकेंगी? आम आदमी कब तक मरता रहेगा?

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने ब्लास्ट में जान गंवाई, उनके परिवार Government से पूछ रहे हैं कि हमारे परिवार ने क्या गलती की थी?

पीआईएम/एएस