हम हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बना रहे हैं: दीपेंद्र हुड्डा

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आए एग्जिट पोल नतीजों को दिशा दिखाने वाला बताया. साथ ही दावा किया कि भारी बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने वाली है.

सांसद ने कहा, एग्जिट पोल अपनी जगह पर है, और वह हरियाणा की दिशा बता रहे हैं. लेकिन, हमारा भी जमीनी स्तर पर कुछ आकलन है. मैं इस विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ प्रदेश सरकार बना रही है.

उन्होंने आगे कहा, 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शांति-पूर्ण मतदान हुआ. एक दो मामलों को छोड़ दिया जाए तो चुनाव काफी अच्छा रहा. इस चुनाव में हरियाणा की जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा है. चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग, हरियाणा पुलिस के साथ अन्य फोर्स बधाई के पात्र हैं.

कांग्रेस के आत्मविश्वास का कारण क्या है? इस पर बोले, हरियाणा में 10 साल की भाजपा सरकार में सकारात्मक कार्य नहीं हुए. हरियाणा में बदलाव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंत तक मेहनत की है.

जब उनसे कहा गया कि भाजपा भी हैट्रिक की बात कर रही है तो बोले भाजपा को इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वह आपके सामने आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलें.

भाजपा सरकार की खामियां गिनाते हुए कहा, भाजपा ने हरियाणा को पीछे ले जाने का काम किया. अब हरियाणा नई शुरुआत की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस की सरकार में नई शुरुआत होगी. हमारा एक ही मकसद होगा कि हरियाणा को अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा विकसित किया जाए.

एक सवाल जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसे क्या जिम्मेदारी सरकार में दी जाएगी. इसकी एक पूरी प्रक्रिया है. जो वर्षों से फॉलो की जा रही है. विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला लेगा, कांग्रेस परिवार इसे आगे लेकर बढ़ेगा.

डीकेएम/केआर