हम लगातार दिल्ली से जुड़े मुद्दे केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रख रहे हैं : योगेंद्र चंदोलिया

नई दिल्ली, 2 जनवरी . दिल्ली की आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के सातों सांसद केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं. भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास को लेकर सभी गंभीर हैं और यही मुद्दे उठाए जा रहे हैं.

भाजपा सांसद ने प्रेसवार्ता कर विभिन्न मुलाकातों का उद्देश्य बताया. कहा कि कल हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और हमने उनके सामने अपने कुछ मांगें रखी थी. उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि आपकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हम अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे केंद्रीय मंत्रियों के माध्यम से प्रधानमंत्री के सामने रख रहे हैं. हमें लगातार विश्वास दिलाया जा रहा है कि हर मांग पर विचार किया जाएगा. दिल्ली से जुड़े किसी भी काम की अनदेखी नहीं की जाएगी.

उन्होंने बताया कि मैंने चुनाव के दौरान कहा था कि रिठाला से मेट्रो आएगी, तो आएगी ही. प्रधानमंत्री जल्द ही इसका शिलान्यास करेंगे. हमने कल इस संबंध में शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी. हमें यह समझना होगा कि नरेला एक हब सिटी है. यहां लोगों की घनी आबादी है. जिसे देखते हुए हमारी मांग थी कि 50 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक स्टेडियम बनाया जाए. केंद्रीय मंत्री ने हमें आश्वस्त किया कि वह हमारी मांगों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे. मुझे लगता है कि यह दिल्ली देहात के लिए बहुत बड़ी योजना साबित होगी.

सांसद ने आगे कहा कि हम नरेला को एक शैक्षणिक हब बनाने की मांग कर रहे हैं. इस दिशा में पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली गई है. इस दिशा में कई लोगों की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. यहां पर एजुकेशन हब बनने से यहां के लोगों को व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा.

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया था कि दिल्ली में प्रदूषण लगातार बड़ी समस्या का रूप धारण करता जा रहा है. पंजाब और हरियाणा से आने वाली गाड़ियों की वजह से दिल्ली में लगातार जाम और प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही है. इसी संबंध में हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

एसएचके/केआर