सर रतन टाटा को हम सब बहुत मिस करेंगे : आमिर खान

मुंबई, 10 अक्टूबर . बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनका जाना हम सभी के लिए पीड़ादायक पल है. उन्होंने इस देश के विकास में जिस तरह का योगदान दिया है, वो अविस्मरणीय है.

उन्होंने कहा, “आज का दिन हम सभी के लिए दुख भरा है. उनके द्वारा इस देश के विकास में दिया गया योगदान अमूल्य है. उनका व्यक्तित्व बहुत अद्भुत था. हम सभी उनको बहुत याद करेंगे.”

वहीं, आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया.

उन्होंने कहा, “रतन टाटा जी ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है. हमने उनके साथ कुछ वक्त भी बिताया था. उनका व्यक्तित्व काफी अनोखा था. हम लोग उन्हें सच में बहुत मिस करेंगे.”

बता दें कि रतन टाटा ने मुंबई में बुधवार को अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. इसके बाद, उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के बाद उनके सोशल मीडिया एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि रतन टाटा रुटीन चेकअप के लिए आए हुए हैं.

वह 86 साल के थे. उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है. उनका जाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.

एसएचके/एबीएम