वेव्स ओटीटी की एंथोलॉजी ‘युवा सपनों का सफर’ की सामने आई रिलीज डेट

मुंबई, 5 अप्रैल . ‘युवा सपनों का सफर’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. एंथोलॉजी 11 अप्रैल को वेव्स ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है. वेव्स और यूफोरिया प्रोडक्शंस की प्रस्तुति, आरएसवीपी और फ्लाइंग यूनिकॉर्न के सहयोग से निर्मित आठ-भाग की सीरीज को भारत के आठ अलग-अलग शहरों की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानियों के साथ गढ़ा गया है.

वेव्स और यूफोरिया प्रोडक्शंस की प्रस्तुति, आरएसवीपी और फ्लाइंग यूनिकॉर्न के सहयोग से निर्मित आठ-भाग की सीरीज को भारत के आठ अलग-अलग शहरों की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानियों के साथ गढ़ा गया है.

‘खट्टी मीठी यादें’ अमृतसर में सेट है और इसमें दलाई मूलचंदानी और अनीत कौर हैं. वहीं, ‘बांद्रा क्रिसमस’, मुंबई में सेट है और अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी है. इसमें आयशा कडुस्कर और सलोनी बत्रा मुख्य भूमिका में होंगी.

इस कलेक्शन में हरियाणा की एक मनोरंजक कहानी ‘भगोड़े’ भी शामिल होगी, जिसका निर्देशन केएम अयप्पा ने किया है, जिसमें गुरजोत सिंह विर्क, रियांश तनेजा, जतिन धौंचक और संजीव यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं.

एंथोलॉजी में कोचीन में सेट और अंजलि मेनन के निर्देशन में बनी ‘बैकस्टेज’ है, जिसमें पद्मप्रिया और रीमा कलिंगल मुख्य भूमिकाओं में हैं, तथा कन्याकुमारी में सेट ‘समुद्र’ है, जिसका निर्देशन करण कपाड़िया ने किया है. इसमें मुख्य भूमिकाओं में दानिश सूद, जहान कपूर और पालोमा मोनप्पा हैं.

एंथोलॉजी में मसूरी में सेट ‘समुराई स्टिंग्रे’ भी देखने को मिलेगी, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है, जिसमें दर्शील सफारी, अश्लेषा ठाकुर और उदित पांडे मुख्य रोल में हैं.

इस सूची में गोवा की पृष्ठभूमि पर बनी ‘टंग ट्विस्टर’ भी है, रेजी के निर्देशन में बनी इस कहानी में दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में हैं, जबकि असम की पृष्ठभूमि पर आधारित और रीमा दास के निर्देशन में बनी ‘कोकोनट ड्रीम्स’ में शहाना गोस्वामी और लीमा दास जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं.

‘युवा सपनों का सफर’ के बारे में निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, “युवाओं में काफी एनर्जी होती है और ‘युवा सपनों का सफर’ के साथ हमने ऐसी कहानियां पेश करने की कोशिश की है, जो जमीनी और आकांक्षापूर्ण दोनों हैं. प्रत्येक एपिसोड भारत की संस्कृति और सपनों को पेश करती है, जिसे युवा देखते हैं.”

निर्माता आरव जिंदल ने कहा, “इंडस्ट्री की बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ यह शानदार सीरीज बनकर तैयार हुई है, जिसे हर शहर और हर कहानी के साथ हमने अपने देश की शानदार विविधता के साथ युवाओं की उम्मीदों के साथ पर्दे पर उतारने की कोशिश की है.”

एमटी/एबीएम