बिहार : सुशील मोदी के निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक की लहर – लालू, तेजस्वी और चिराग पासवान ने जताया शोक

पटना, 14 मई . बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शोक जताया है. लोजपा ( रा) के प्रमुख चिराग ने भी मोदी के निधन पर शोक प्रकट किया है.

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सन् 74 छात्र आंदोलन के छात्र नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर कहा कि हमने एक संघर्ष और आंदोलन का साथी को खो दिया है. इनकी कमी हमेशा महसूस करूंगा. उन्होंने कहा कि सन 74 के आंदोलन में हम दोनों साथ में संघर्ष और आंदोलन करके अपनी पहचान बनाए थे साथ ही हमारे साथ छात्र आंदोलन में हमारी टीम के सदस्य थे. उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी शोक व्यक्त किया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं. ईश्‍वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करें.

लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान ने मोदी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. सुशील कुमार मोदी से परिवारिक रिश्ते थे. उनकी कमी सदैव खलेगी.

राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी पूर्व उपमुख्यमंत्री के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे. पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. अपने संगठन कौशल, प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें.”

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. देश ने एक प्रखर वक्ता और संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाने वाला नेता खो दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शोक प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा, “बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से मर्माहत हूं.”

सुशील कुमार मोदी ने सोमवार की शाम दिल्ली के एम्‍स अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे.

एमएनपी/एसजीके