जीपीएस के जर‍िए पानी के टैंकरों और सीवर सफ़ाई मशीनों की होगी मॉनिटरिंग

नई दिल्ली, 9 नवंबर . दिल्ली में टैंकरों द्वारा जल आपूर्ति और सीवरेज की सफाई को प्रभावी और पारदर्शी बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड के जीपीएस मॉनिटरिंग पोर्टल को लाइव करेगी. इस पोर्टल के जरिए पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों (एससीएम) काे जीपीएस के जरिए ट्रैक किया जाएगा.

पोर्टल पर रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ अधिकारी सुनिश्चित कर सकेंगे कि, पानी के टैंकर निश्चित समय और स्थान पर आपूर्ति के लिए पहुंच सकें, साथ ही सीवर सफाई मशीनों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. निगरानी के जरिए किसी भी प्रकार की खामियों को दूर करते हुए लोगों को समय पर सेवाएं दी जा सकेंगी.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार, शहर में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों की निगरानी के लिए जीपीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी पानी के टैंकर और सीवर सफाई मशीनें अपने निर्धारित मार्गों पर रहें और समय पर आवश्यक सेवाएं प्रदान करें.

उन्होंने कहा कि, जीपीएस मॉनिटरिंग पोर्टल का लाइव होना इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. इससे न केवल सर्विसेज की निगरानी करना आसान होगा, बल्कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को दूर किया जा सकेगा. बता दे कि, इस बाबत जल बोर्ड के सभी अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि, पानी के सभी टैंकरों और सीवर सफ़ाई मशीनों में जीपीएस के रख रखाव का ध्यान रखा जाए. इसे लेकर हर सर्कल में एक टेक्निकल एग्जीक्यूटिव भी तैनात किया जाएगा, जो जीपीएस मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ी किसी भी तकनीकी समस्या का समाधान करेंगे.

पीकेटी/