नई दिल्ली, 3 दिसंबर . सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. इस मौके पर कई कलाकारों सहित फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल थी.
फिल्म की अभिनेत्री राशि खन्ना ने से कहा, ”जब मैंने यह फिल्म साइन की थी तो मैं बेहद खुश हुई थी. हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री इस फिल्म का इतना समर्थन करेंगे. पहले उन्होंने फिल्म का समर्थन किया, और आज अपने व्यस्ततम शेड्यूल से समय निकालकर हमारी फिल्म देखी. इसके साथ ही उन्होंने हमें यह भी बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जो उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद देखी है.
राशि ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि हम अपने इतिहास के बारे में जानें, और आज मुझे बहुत खुशी हो रही है, थोड़ी सी नर्वसनेस भी है, लेकिन खुशी ज्यादा है. इसी के साथ अभिनेत्री राशि खन्ना सबको धन्यवाद देती नजर आईं.
फिल्म देखने आए एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा, ”मेरे लिए यह बेहद खास तरह का अनुभव था. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है. प्रधानमंत्री के साथ बैठकर यह फिल्म देखना बेहद खास है. यह हमारे लिए और हमारी पूरी टीम के लिए, बहुत ही खास बात है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे इस फिल्म को जरूर देंखे.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्रांत मैसी एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. इसमें उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है.
फिल्म के निर्देशक धीरज सरना ने कहा, ”यह पल अविश्वसनीय रूप से बेहद खास है. यह फिल्म बेहद ईमानदारी के साथ बनाई गई थी. पीएम मोदी ने इस फिल्म को सराहा यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है. गौरव की बात है कि पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहली फिल्म देखी है. मैं सभी से कहूंगा कि यह फिल्म जरूर देंखे.”
–
एमकेएस/एकेजे