न्यूयॉर्क, 25 सितंबर . अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वाशिंगटन, भारत-Pakistan से अलग-अलग व्यवहार करता रहेगा और दोनों देशों के रिश्तों को ‘काफी अलग’ मानता है.
उन्होंने इस आशंका को खारिज कर दिया कि दोनों देशों के बीच फिर से संबंध जुड़ सकते हैं.
Wednesday (स्थानीय समय) को पत्रकारों को जानकारी देते हुए, अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के मामले में अमेरिका अपनी ‘लंबे समय से चली आ रही नीति’ पर कायम है कि यह India और Pakistan के बीच का सीधा मुद्दा है.
President डोनाल्ड ट्रंप मदद के लिए तैयार हैं, अगर उनसे अपने पद का इस्तेमाल करने को कहा जाए, ‘लेकिन, हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है और उनके सामने पहले से ही कई संकट हैं.’
अधिकारी ने आगे कहा, “हम इसे India और Pakistan पर छोड़ देंगे.”
अधिकारी ने कहा, “हम India और Pakistan को दो अलग-अलग नजरिए से देखते हैं, उन्हें अपने रिश्ते में अलग-अलग देखते हैं और एक ऐसी अमेरिका फर्स्ट नीति पर विचार करते हैं, जो हमारे हितों को आगे बढ़ाए. ये दोनों रिश्ते बिल्कुल अलग हैं.”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीजफायर के फैसले को लेकर India ने किसी भी अमेरिकी मध्यस्थता से इनकार किया था और कहा था कि दोनों पड़ोसियों ने खुद ही इस पर फैसला लिया था.
लेकिन, अधिकारी ने ट्रंप के दावे पर जोर दिया और New Delhi की ‘अमेरिकी भूमिका’ से इनकार को खारिज करते हुए कहा, “India Government का एक घरेलू क्षेत्र है, जिससे उन्हें भी बात करनी होगी.”
अधिकारी ने आगे कहा, “लेकिन, यह सच है कि अमेरिका उस संकट में शामिल था.”
वहीं, बीजिंग के साथ इस्लामाबाद के संबंधों पर, अधिकारी ने कुछ चिंता व्यक्त की.
अधिकारी ने कहा, “सामान्य तौर पर, चीन के साथ उनके संबंधों के बारे में, यह स्पष्ट रूप से हमारी चिंता का विषय बना हुआ है.”
अधिकारी ने कहा, “हम वास्तव में Pakistan को अमेरिका-Pakistan संबंधों के नजरिए से देखने की कोशिश कर रहे हैं और यह संबंध अपने आप में एक अलग स्थिति में है. यह पता लगा रहे हैं कि हम किन क्षेत्रों में साथ मिलकर काम कर सकते हैं और यही हमारा मुख्य ध्यान है.”
–
एबीएम/