छिंदवाड़ा, 27 मई . मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी गई कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी.
छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत कार्यालय और दीनदयाल पार्क क्षेत्र में कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. इसका आवागमन पर सीधा असर पड़ रहा था. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय और एसडीएम सुधीर जैन खुद मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.
इस दौरान अतिक्रमणकारियों को अधिकारियों ने हिदायत भी दी कि अगर अगली बार फिर अतिक्रमण करते हुए पाए गए तो उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है और आम जनता को भी असुविधा होती है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए अवैध अतिक्रमण कार्यों को पहले नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं माना, तो फिर नगर निगम की टीम के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया है. वैसे भी बारिश का मौसम करीब आ रहा है और कई स्थानों पर देखा जाता है कि नाली आदि पर अतिक्रमण कर लिया जाता है. साथ ही, जल निकासी के रास्तों को बंद कर दिया जाता है, जिसके चलते पानी सड़कों पर भर जाता है और आवागमन बाधित होता है.
राजधानी भोपाल में भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बारिश से पहले अभियान चलाया जाता है. इंदौर में तो जर्जर और अतिक्रमण वाले मकानों को ढहाया तक जा रहा है. इसके पीछे बारिश के मौसम में कोई हादसा न हो, इसे रोकने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में अतिक्रमण की बात सामने आई है, जिससे कई ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
–
एसएनपी/डीएससी