मैसूर हवाई अड्डे पर सोनिया और प्रियंका गांधी का गर्मजोशी से स्वागत

मैसूर, 22 अक्टूबर . कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी मंगलवार को कर्नाटक पहुंच गई हैं. मैसूर हवाई अड्डे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया.

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से अपना नामांकन भर रही हैं. जो संविधान की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं, ये उसी लड़ाई को और मजबूत करने का एक अवसर है. प्रियंका गांधी जिस आधी आबादी के हक की बात करती हैं, उसे और बुलंद करने के लिए वायनाड की जनता उन्हें लाखों वोटों से जितवाने जा रही है.”

बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. वह कलपेट्टा में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन करेंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी कलपेट्टा नया बस स्टैंड पर बुधवार सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे. इस रोड शो के जरिए वह शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद कलेक्टर के सामने प्रियंका गांधी वाड्रा अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं वायनाड से बहन प्रियंका गांधी से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता हूं.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने वायनाड से इस्‍तीफा दे द‍िया और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया. रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट है.

एफजेड/