मुंबई, 16 दिसंबर . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने सोमवार को महाराष्ट्र में मंत्रियों के ढाई-ढाई साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. वारिस पठान ने से बातचीत की.
महाराष्ट्र में लंबे इंतजार के बाद रविवार को कैबिनेट विस्तार हुआ. सभी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. लेकिन ढाई-ढाई साल जो शिगूफा छोड़ा गया है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये एक शिगूफा ही दिख रहा है. महायुति में अनबन है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ खुद भाजपा के कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार ने मोर्चा खोल दिया है. एक बड़ा फेमस डायलॉग है, गंदा है पर धंधा है. ढाई-ढाई साल क्यों, 6 महीने में ही मंत्री बदल देना चाहिए. भाजपा के ही एक नौ बार के विधायक हैं, उनको कोई मंत्री पद नहीं मिला. छगन भुजबल नाराज हैं. एकनाथ शिंदे नाराज हैं. आगे आगे देखिए क्या होता है.
प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग विवाद पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का प्रवक्ता नहीं हूं. आपके फिलिस्तीन के सवाल का जवाब मैं जरूर दूंगा. फिलिस्तीन का समर्थन तो भारत सरकार ही कर रही है. महात्मा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक सभी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. हम तो पहले से ही फिलिस्तीन का समर्थन करते आए हैं. फिलिस्तीन में हजारों लोगों की जान चली गई. मासूम बच्चों की इजरायल ने निर्मम हत्या कर दी. लाखों लोग बेघर हो गए. फिलिस्तीन का मुद्दा तो साफ है. फिलिस्तीन से तो हमारी आस्था भी जुड़ी हुई है. पवित्र मस्जिद अल-अक्सा फिलिस्तीन में है. हम पहले दिन से कह रहे हैं कि फिलिस्तीन के साथ अन्याय हो रहा है, उसे न्याय मिलना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में संभल मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वारिस पठान ने कहा कि संभल को लेकर बीते कुछ दिनों से दुष्प्रचार किया जा रहा है. अफवाह फैलाई जा रहा है. वहां के केयरटेकर रस्तोगी परिवार का कहना है कि 2006 तक वहां पर मंदिर था और पूजा भी होती थी. उनके पास चाबी भी थी, फिर क्यों झूठ फैलाया जा रहा है? देश के अंदर बीजेपी-आरएसएस वाले इसी प्रकार से नफरत फैलाते हैं. कार्बन डेटिंग की जो बात कही जा रही है, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, क्या ये उसका उल्लंघन नही है? ऐसा करना प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट का भी उल्लंघन है. कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. देश में इतनी बड़ी संख्या में मस्जिदें हैं, क्या आप सभी में खुदाई करवाएंगे? कल अगर मुझे सपना आया कि पार्लियामेंट के नीचे कुछ है? तो क्या मुझे आदेश मिलेगा कि उसके नीचे मैं खुदाई करूं? योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं.
–
एफजेड/सीबीटटी