मुंबई, 27 फरवरी . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने पुणे में एक लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले पर गुरुवार को प्रतिक्रिया दी. इसे लेकर उन्हें महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा.
वारिस पठान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महाराष्ट्र सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है. विकास के सभी मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. आए दिन महाराष्ट्र में क्या क्या हो रहा है? पुणे में सरकारी बस में एक लड़की का बलात्कार किया गया. आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. आपने कैसी कानून व्यवस्था बनाई है? ये ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और नारी सम्मान की बात करते हैं. उन्होंने ‘लाडली बहना’ योजना शुरू की, लेकिन अगर राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो आपकी योजनाओं का क्या फायदा है?
उन्होंने पूछा कि महाराष्ट्र में इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं? महाराष्ट्र सरकार गंभीर नहीं है. हम तो निर्भया कांड के समय से बोलते आ रहे हैं कि सख्त कानून बनाइए. आरोपियों को ऐसी सजा दीजिए कि आगे कोई ऐसी हरकत न करें.
उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करते हैं कि लड़की के साथ बलात्कार करने वाले दरिंदे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए. एक विशेष अभियोजक की नियुक्ति की जाए, ताकि उसे जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले. महाराष्ट्र में आए दिन देखा जा रहा है रास्ते में किसी को गोली मार दी जाती है. घर में बैठे व्यक्ति पर चाकू से हमला हो जाता है. पुणे में लड़की का बस में रेप किया गया. इन सब घटनाओं से राज्य और जनता का नुकसान हो रहा है. पुणे की घटना बहुत निंदनीय है. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार जल्द से आरोपी को सजा दे.
–
एफजेड/