New Delhi, 23 जून . Prime Minister Narendra Modi ने ईरानी President से तनाव कम करने और शांति की अपील की है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने Monday को कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध मानवता के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि युद्ध समस्याओं का हल नहीं है.
उन्होंने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है, युद्ध से शांति नहीं मिल सकती है. जिस तरह से इजरायल और ईरान के बीच युद्ध हो रहा है, यह दुनिया और मानवता के लिए ठीक नहीं है. वहीं, ईरान से भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी पर उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा करना हर देश की Government की जिम्मेदारी होती है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “मैं धार्मिक ध्रुवीकरण के विचार से सहमत नहीं हूं. मूल्यांकन इस आधार पर किया जाना चाहिए कि क्या वैध है और क्या नहीं. इस्लामिक देशों में ऐसा कहकर वे क्या संदेश देना चाहते हैं? यह धार्मिक ध्रुवीकरण है. इसके अलावा, प्रत्येक देश की अपनी परिस्थितियां और हित होते हैं और वे अपना अलग रुख अपनाते हैं, कोई भी व्यक्ति सिर्फ कहने से कोई रुख नहीं अपनाएगा. दुनिया में कहीं न कहीं या कुछ देशों में उत्पीड़न हो रहा है. अगर इस्लामिक आधार पर ध्रुवीकरण हुआ, तो पूरी दुनिया इस तरह से विभाजित हो जाएगी, जो नहीं होना चाहिए. क्या सही है और क्या गलत, इसका आकलन किया जाना चाहिए और यह चल रहा युद्ध गलत है. शांति के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.”
दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने Sunday को मुस्लिम देशों की चुप्पी पर निराशा जताते हए कहा था कि अगर वे अब नहीं जागे, तो अगला निशाना वही होंगे.
उदित राज ने India की कूटनीति को लेकर भी कई सवाल खड़े किए. साथ ही जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान एजेंसियां क्या कर रही थीं? एजेंसियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पड़ोसी देश में किस तरह की गतिविधियां चल रही हैं.
–
एएसएच/केआर