मुंबई, 2 मई . समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने मुंबई में शुक्रवार को वक्फ कानून और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई समेत कई मुद्दों पर बयान दिया.
अबू आजमी आज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों के साथ राजभवन आए थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वक्फ कानून के सवाल पर कहा कि हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व के पीछे हैं. हम उन्हें फॉलो करते हैं. मुस्लिम अल्पसंख्यकों का जो भी मुद्दा है, वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा तय किया जाता है और उसी के तहत हम आज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों के साथ राजभवन आए हैं. हम नए वक्फ कानून का विरोध करते हैं. ज्ञापन सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में दिया जा रहा है. हमें राजभवन से यह आश्वासन मिला है कि आपका संदेश दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति तक पहुंचा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो लोग वक्फ कानून का समर्थन कर रहे हैं, वह घुटने टेक कर सरकार की चाटुकारिता कर रहे हैं. हर युग में ऐसे लोग पैदा हुए हैं. सच्चाई यह है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ की सच्चाई की लड़ाई लड़ रहा है. वक्फ की संपत्ति मुसलमानों के लिए दी गई है और इसमें सरकार का हस्तक्षेप बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि 5 तारीख को कोई अच्छा फैसला आना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि जब नोटबंदी हो जाएगी और आर्टिकल 370 खत्म हो जाएगा तो आतंकवाद भी खत्म हो जाएगा. लेकिन आतंकवाद कहां खत्म हुआ? पहलगाम में आतंकवादी आए और जाति धर्म पूछकर लोगों की गोली मारकर हत्या की और चले गए. मुझे लगता है कि सरकार को इस पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए और तुरंत एक्शन लेना चाहिए. पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है.
इसके अलावा सपा नेता ने कहा कि जिन लोगों के परिवार के सदस्य मारे गए, वे लोग चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि मुसलमान ने हमारी मदद की. इसमें हिंदू-मुस्लिम ना करें. देश के अलग-अलग हिस्सों में कश्मीरी लोगों का मारा और भगाया जा रहा है. मुसलमानों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं. हमें मिलजुलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. आतंकवादी हमें आपस में लड़ाना चाहते हैं, इसलिए तो उन्होंने पहलगाम में लोगों को धर्म पूछकर मारा. आप भी लोगों को अलग कर रहे हैं, आतंकवादी जो चाहते हैं उनका मकसद पूरा हो रहा है. जो आतंकवादी कर रहे हैं, वही आप भी कर रहे हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी को एक कठोर संदेश देना चाहिए कि हम सबको मिलकर आतंकवाद को खत्म करना है.
फिलिस्तीन का झंडा जलाने के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के झंडे को काटो, उन पर पेशाब करो, कुछ भी करो लेकिन फिलिस्तीन का झंडा क्यों जला रहे हो? हमारा धर्म फिलिस्तीन से जुड़ा हुआ है. फिलिस्तीन का झंडा जलाने की क्या जरूरत है? सरकार सिर्फ तमाशा देख रही है, यह ठीक नहीं है.
संजय राउत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री का इस्तीफा मांगने के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि मैं उनकी मांग से सहमत हूं. हमले से एक दिन पहले पहलगाम में बहुत सुरक्षा थी, लेकिन जिस दिन हमला हुआ उस दिन सुरक्षा नहीं थी. आतंकवादी आराम से आए और निहत्थे लोगों को मारकर चले गए. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग अपनी नाकामी छुपाते हैं. अगर कोई काम अच्छा है तो ये उसका श्रेय लेते हैं और अगर बुरा है तो ये दूसरों को श्रेय देते हैं.
एजाज खान के द्वारा होस्ट किए जा रहे शो हाउस अरेस्ट को लेकर हो रहे बवाल पर उन्होंने कहा कि एजाज खान जैसे लोगों को ज्यादा बढ़ावा नहीं देना चाहिए, वह नशे में धुत रहता है. मुझे लगता है कि सरकार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए और जेल भेजना चाहिए.
–
एफजेड/जीकेटी