New Delhi, 1 जुलाई . Union Minister और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने Tuesday को राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी के ‘महागठबंधन की Government बनने पर वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे’ वाले बयान पर कहा कि ये कानून किसी धर्म के विरुद्ध नहीं हैं.
वक्फ कानून पर Union Minister जीतन राम मांझी ने से बातचीत में कहा, “तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता इसलिए वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह एक खास धर्म को निशाना बनाता है. मैं बताना चाहता हूं कि ये कानून किसी धर्म और व्यक्ति के विरुद्ध नहीं हैं. यह पूरी तरह से मैनेजमेंट का मामला है. आज तक कुछ लोगों ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है, जिससे गरीबों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “बिहार में तेजस्वी यादव के पिता को 15 साल का समय जनता ने दिया था, लेकिन उन्होंने बिहार में जंगलराज बनाकर रख दिया. वे भी अपने पिता के बेटे हैं, उन्हें कोई अनुभव नहीं है.”
क्या चिराग पासवान सीट बंटवारे से पहले एनडीए पर दबाव बना रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा, “आपने 2020 में भी यही देखा. चिराग पासवान ने 2020 में जो किया, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. अगर इस बार भी वे यही दोहराते हैं, तो नतीजा भी वैसा ही होगा, क्योंकि अभी बिहार में पीएम Narendra Modi और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की Government है. चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, कानून-व्यवस्था हो या समन्वय, हर क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. अगर कोई अपनी आकांक्षा के लिए जाना चाहता है, तो इस पर कोई रोक नहीं है. मैं इतना ही कहूंगा कि बिहार में नीतीश कुमार और Narendra Modi के नेतृत्व वाली डबल इंजन की Government के रहते अभी किसी और की वहां जरूरत नहीं है.”
–
एफएम/केआर