पटना, 3 अप्रैल . लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद राज्यसभा में गुरुवार को इस बिल पर चर्चा जारी है. इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बहुमत हमारे साथ है इसलिए राज्यसभा में भी इस बिल का पास होना तय है.
गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर न्यूज एजेंसी से जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने के दौरान जिस तरह से विपक्षी दलों के द्वारा विरोध किया गया. उसे साबित करने में विपक्षी दल असफल हुए. वह जिस तरह से बोल रहे थे, जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, ऐसा प्रतीत होता है कि वह सबकुछ रट कर आए थे. विपक्ष को यह समझना चाहिए कि यह बिल गरीब मुसलमानों के लिए, एक वरदान साबित होने वाला है. अल्लाह के नाम पर जो लोग वक्फ को संपत्ति दान करते हैं. उस दान का इस्तेमाल गरीब लोगों के लिए होना चाहिए. इस बिल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा.
वक्फ बिल के पेश होने के बाद जेडीयू में भारी विरोध देखने को मिलेगा, आरजेडी के इस बयान पर राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा में हमारे 12 सांसद हैं और उन्होंने वक्फ बिल के समर्थन में मतदान किया. राज्यसभा में हमारे चार सांसद हैं. हम एनडीए के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. आरजेडी को जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई सेक्युलरिज्म नहीं सिखा सकता है. उनसे बढ़कर देश में कोई सेक्युलर नेता नहीं है. नीतीश कुमार ने जिस तरह से 20 वर्षों में बिहार को नया रूप दिया है वह पूरे देश के सामने एक मिसाल है. उनके संरक्षण में मुसलमान खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. यहां दंगे नहीं हुए, कभी कर्फ्यू नहीं लगा. सर्भी धर्मों के लोगों को विकास के अवसर मिले. इसीलिए नीतीश कुमार ने आजीवन राजधर्म का पालन किया है. ऐसे में उन्हें किसी से नसीहत की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी द्वारा वक्फ बिल को जबरन पास किए जाने वाले बयान पर राजीव रंजन ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर मतदान हुआ. एनडीए को कितने वोट मिले और इंडी अलायंस को कितने वोट मिले. यह दुनिया के सामने है. इंडी अलायंस के लोग लगातार लोगों को गुमराह करते रहे. लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
–
डीकेएम/जीकेटी