नर्मदापुरम, 3 अप्रैल . मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और नर्मदापुरम के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समाज के हित में है.
नर्मदापुरम के प्रवास पर आए मंत्री सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समाज के हित में है. इस बिल से मुस्लिम समाज को फायदा मिलेगा और वक्फ की संपत्ति को कोई भी औने-पौने दामों पर नहीं बेच पाएंगे.
वक्फ संशोधन विधेयक का विपक्षी दलों द्वारा विरोध किए जाने पर मंत्री सिंह ने तंज कसा और कहा कि लोगों ने भाजपा और इस विधेयक से लोगों को डराने की भरपूर कोशिशें, मगर देश का मुस्लिम समझदार है और वह यह जानता है कि अब तक जो प्रक्रिया थी, उससे आम मुसलमान का भला नहीं हुआ है. बल्कि जिस संपत्ति की कीमत लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन उसमें आम मुसलमान की हिस्सेदारी नहीं थी. अब इस पर अंकुश लगेगा. कोई भी संपत्ति वक्फ की हो जाए, ऐसा नहीं होगा और जो संपत्तियां हैं, उनका उपयोग मुस्लिम समाज द्वारा बनाई गई कमेटियों से ही होगा, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग होंगे.
जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने नर्मदापुरम जिले के केसला विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचकर ‘स्कूल चले हम’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की आवश्यकता के बारे में भी समझाया. वहीं, जल गंगा आवर्धन मिशन के तहत नर्मदापुरम के फेफरताल में तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन किया. साथ ही मंत्री ने तालाब में श्रमदान किया. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को जल्दी दूर करने की बात कही.
–
एसएनपी/एएस