झारखंड के खूंटी में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, मारा गया वांटेड नक्सली

रांची, 23 मई . रांची और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से सटे खूंटी-चाईबासा जिले की सीमा पर गुरुवार दोपहर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक नक्सली मारा गया है. उसकी पहचान बुधराम मुंडा के रूप में हुई है. वह कई नक्सली वारदातों में वांटेड था.

रांची लोकसभा क्षेत्र सहित राज्य की चार सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इसके ठीक पहले पड़ोस के जिलों में नक्सलियों की गतिविधियों का इनपुट मिला था और इसे लेकर पुलिस एवं सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.

बताया गया है कि गुरुवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने खुफिया इनपुट के आधार पर खूंटी-चाईबासा जिले के सर्वदा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा लेकर जवाबी फायरिंग की. खूंटी डीएसपी वरूण रजक ने बताया है कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. कुछ अन्य नक्सली घायल हो सकते हैं. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली फरार हो गए.

बता दें कि खूंटी, सिंहभूम, कोडरमा, चतरा, पलामू, लोहरदगा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्रों में भी कई इलाके नक्सल प्रभावित माने गए थे, जहां इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच बंपर मतदान हो चुका है.

अब, 25 मई को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और धनबाद क्षेत्रों में होने वाले मतदान में नक्सली किसी तरह से बाधा न पहुंचा सकें, इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया है कि जिले में मतदान के मद्देनगर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां कुल सुरक्षा बलों की 32 कंपनियों की तैनाती की गई है. गुरुवार को रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर खास नजर रखी जा रही है.

एसएनसी/एबीएम