दिल्ली एयरपोर्ट से वांटेड ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 फरवरी . 30 वर्षीय अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लायर को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले एक साल से फरार था और कनाडा भागने की फिराक में था.

आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर के रहने वाले कंवरबीर सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) आलोक कुमार ने कहा, ” पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक ड्रग तस्कर पिछले एक साल से फरार चल रहा है. आरोपी को अंतरराज्यीय मादक पदार्थों का तस्करी करने के मामले में सरगना के रूप में चिन्हित किया गया है.”

18 फरवरी को उनके दो सहयोगियों रणबीर सिंह उर्फ ​​​​टिंकू और लोयंगम्बा इटोचा को भी गिरफ्तार किया गया था और अफीम बरामद की गई थी, जो उन्होंने मणिपुर में एक दवा आपूर्तिकर्ता से खरीदी थी.

डीसीपी ने बताया, “जैसे ही जानकारी मिली की कंवरबीर सिंह नौकरी की तलाश में कनाडा जा सकता है, तो पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यही नहीं, आरोपी के खिलाफ सर्कुलर भी जारी किया गया था.”

डीसीपी ने बताया कि पढ़ाई के बाद उसने अपने चचेरे भाई के होटल में शेफ की नौकरी शुरू की. यहां पर कुछ शरारती तत्वों के संपर्क में आ गया, जिसके बाद उसने पैसे कमाने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतिबंधित पदार्थों की आपूर्ति शुरू कर दी.

कंवरबीर आगे चलकर कंवलदीप सिंह उर्फ ​​छोटू सरदार के संपर्क में आया और दिल्ली, पंजाब और असम में ड्रग्स की आपूर्ति करने लगा.

एसएचके/एबीएम