दिल्ली में हत्या के तीन साल बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 अप्रैल . जबरन वसूली व हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित छेनू पहलवान गिरोह के एक सदस्य को यहां गिरफ्तार कर लिया गया. वह पिछले तीन वर्षों से फरार था. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

आरोपी की पहचान वेलकम इलाके के रहने वाले शाहिद (28) के रूप में हुई.

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा कि 3 अप्रैल, 2021 को शिकायतकर्ता यासिर वेलकम क्षेत्र के कबूतर मार्केट में अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी समय इमरान उर्फ ​​तेली नामक व्यक्ति ने उसे थप्पड़ मारा और रंगदारी रकम मांगी.

डीसीपी ने कहा, “डीसीपी ने कहा कि इमरान ने अपने सहयोगी शाहिद को भी मौके पर बुलाया. शाहिद ने पिस्तौल निकाली और शिकायतकर्ता पर गोली चला दी. मौके पर लोग जमा हो गए, तब दोनों आरोपी भाग गए.”

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरोपी शाहिद तब से गिरफ्तारी से बच रहा था.

डीसीपी ने कहा कि हाल ही में वेलकम इलाके में आरोपी शाहिद के छिपे होने की विशेष जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में शाहिद ने खुलासा किया कि वह इमरान के संपर्क में आया, उसका दोस्त बन गया और छेनू पहलवान के गिरोह में शामिल हो गया.

डीसीपी ने कहा, “उन्होंने देखा कि वेलकम इलाके में रहने वाला यासिर नाम का एक व्यक्ति अच्छा कमा रहा था. उसने इमरान के साथ मिलकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी और भाग गया.”

एसजीके/