नोएडा : दुष्कर्म के बाद महिला का गर्भपात कराने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 1 मार्च . उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 3 सेंट्रल नोएडा पुलिस ने वांछित आरोपी माधव उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शनिवार को सेक्टर 71 के बड़े पार्क से की गई है.

पुलिस के अनुसार, माधव उपाध्याय पर आरोप था कि उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी सहमति के बिना उसका गर्भपात करा दिया. इस संबंध में थाना फेस 3 में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

माधव उपाध्याय (36) बी 71-72, टॉप फ्लोर, राइट हैंड जीडी कॉलोनी, मयूर विहार फेस 3, पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह जिस कंपनी में काम करता था, वहीं पर पीड़िता से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण और दुष्कर्म किया.

जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो उसने आरोपी पर शादी का दावा बनाया. इसके बाद उसने उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता ने जब पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई, तब से वह फरार था.

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है.

पीकेटी/एकेजे