चीन-अमेरिका संबंधों के बारे में वांग यी का बयान

बीजिंग, 27 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मुलाकात की. इससे पहले दोनों ने पत्रकारों से संक्षिप्त मुलाकात की.

इस मौके पर वांग यी ने कहा कि यह जून में ब्लिंकन की चीन यात्रा के बाद हुई है. चीन और अमेरिका के बीच मतभेद और अंतरविरोध मौजूद हैं, जबकि महत्वपूर्ण समान हित और चुनौतियां भी हैं. इसलिए चीन और अमेरिका को न केवल वार्ता बहाल करनी चाहिए, बल्कि गहन और व्यापक वार्ता करनी चाहिए. इसका उद्देश्य वार्ता के जरिए आपसी समझ बढ़ाकर गलतफहमी कम करना और सहमति बढ़ाकर आपसी लाभ वाला सहयोग करना है. चीन-अमेरिका संबंधों को शीघ्र ही स्वस्थ, सतत और अनवरत विकास के रास्ते पर वापस लौटाने की जरूरत है.

वांग यी ने यह भी कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों में अक्सर कुछ न कुछ शोर पैदा होता है, इसे चीन हल्के में लेता है. क्योंकि हमारा विचार है कि सही और गलत का निर्णय करने का मानक ऐसा होना चाहिए कि क्या यह चीन और अमेरिका की तीनों संयुक्त विज्ञप्तियों के नियम के अनुरूप है या नहीं, क्या यह अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड के अनुरूप है या नहीं, क्या यह युग के विकास के रुझान के अनुरूप है या नहीं. हमें विश्वास है कि तथ्य सब कुछ साबित कर देगा और इतिहास निष्पक्ष मूल्यांकन देगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Check Also

पत्रिका ‘छ्य्वुशी’ में शी चिनफिंग का खेती योग्य भूमि के संरक्षण संबंधी लेख प्रकाशित होगा

बीजिंग, 30 नवंबर . चीनी पत्रिका “छ्य्वुशी” के 23वें अंक में 1 दिसंबर को राष्ट्रपति …