शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि के नाते यूएन भविष्य शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे वांग यी

बीजिंग, 19 सितंबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने गुरुवार को घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि होने के नाते 22 से 28 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र भविष्य शिखर सम्मेलन और 79वीं यूएन महासभा की आम बहस में भाग लेंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी चौतरफा तौर पर वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति, वैश्विक शासन, महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चीन के नीतिगत पक्षों पर प्रकाश डालेंगे और वैश्विक विकास, वैश्विक सुरक्षा तथा वैश्विक सभ्यता पहल आदि महत्वपूर्ण अवधारणाओं का परिचय देंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि चीन की उम्मीद है कि भविष्य शिखर सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए राजनीतिक समानताएं बनाने, एकता व सहयोग बढ़ाने और मिलकर चुनौतियों से निपटने का अहम अवसर प्रदान करेगा.

प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान वांग यी चीनी पक्ष से आयोजित वैश्विक विकास पहल बढ़ाने की वकालत करेंगे, कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की मजबूती जैसे गतिविधियों में भाग लेंगे और ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन समेत अनेक बहुपक्षीय गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वांग यी यूएन महासचिव, 79वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष और संबंधित देशों के विदेश मंत्रियों से भी भेंट करेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/