बीजिंग, 20 मई . चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता ने यह घोषणा की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी 30 मई को चीन के हांगकांग में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान की स्थापना पर संधि के हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे.
चीनी प्रवक्ता ने परिचय दिया कि वर्ष 2022 में चीन और लगभग 20 समान विचारधारा वाले देशों ने संयुक्त रूप से एक अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान स्थापित करने की पहल शुरू की. समान प्रयासों के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान की स्थापना पर संधि वार्ता पूरी हो गई है और सर्वसम्मति से सहमति बनी है कि अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान का मुख्यालय चीन के हांगकांग में स्थित होगा.
एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप के लगभग 60 देश तथा संयुक्त राष्ट्र सहित लगभग 20 अंतर्राष्ट्रीय संगठन 30 मई को हस्ताक्षर समारोह में भाग लेने के लिए उच्चस्तरीय प्रतिनिधि भेजेंगे. इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मंच आयोजित किया जाएगा और “देशों के बीच विवादों की मध्यस्थता” और “अंतर्राष्ट्रीय निवेश और वाणिज्यिक विवादों की मध्यस्थता” पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/