बीजिंग, 12 अप्रैल . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी से मुलाकात की.
वांग यी ने कहा कि एकतरफावाद और सत्ता की धौंस के बढ़ते चलन को देखते हुए, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक स्वर में बोलना चाहिए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके. अन्यथा, दुनिया जंगल के कानून पर वापस लौट जाएगी और अधिकांश छोटे और मध्यम आकार के देश सबसे पहले पीड़ित होंगे. संयुक्त राष्ट्र को सबसे आगे रहना चाहिए और अपनी उचित भूमिका निभानी चाहिए.
वांग यी ने यह उम्मीद व्यक्त की कि आईएईए वस्तुनिष्ठता, निष्पक्षता, तटस्थता और व्यावसायिकता को बनाए रखेगी और ईरानी परमाणु मुद्दे, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच परमाणु पनडुब्बी सहयोग और जापान में फुकुशिमा परमाणु आपदा से दूषित पानी के निर्वहन जैसे मुद्दों को ठीक से संभालेगी.
ग्रॉसी ने कहा कि चीन अशांत दुनिया में एक स्थिर शक्ति है. आईएईए चीन के साथ व्यापक रूप से सहयोग को गहरा करने और ईरानी परमाणु मुद्दे और अन्य प्रासंगिक तीव्र मुद्दों को उचित रूप से संभालने की इच्छुक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/