वांग यी ने अमेरिकी विदेश नीति पर राष्ट्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

बीजिंग, 4 दिसंबर . सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने देश की राजधानी पेइचिंग में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिकी विदेश नीति पर राष्ट्रीय समिति की अध्यक्ष और सीईओ इलियट से मुलाकात की.

बैठक के दौरान, वांग यी ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका में किसी भी बदलाव के बावजूद, चीन तीन सिद्धांतों आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और जीत-जीत सहयोग के आधार पर चीन-अमेरिका संबंधों को बढ़ाना और विकसित करना जारी रखेगा.

उन्होंने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों का भविष्य अमेरिका द्वारा किए गए विकल्पों और दोनों पक्षों के सहयोगात्मक प्रयासों पर निर्भर करता है.

वांग ने उम्मीद जताई कि अमेरिका निम्नलिखित दिशाओं में चीन के साथ सहयोग करेगा: पहला, चीन-अमेरिका संबंधों में स्थिरता और निरंतरता सुनिश्चित करना. दूसरा, बिना किसी विचलन के रणनीतिक समझ बनाए रखना. तीसरा, खुले संचार और संवाद को प्राथमिकता देना. चौथा, किसी भी लाल रेखा को पार करने से बचना. पांचवां, मानवीय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना.

वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अमेरिकी सरकार के परिवर्तन के दौरान, उन्हें आशा है कि दोनों पक्ष अमेरिका-चीन संबंधों को स्थिर करने के लिए प्रभावी संचार बनाए रख सकेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/