वाडा ने यूएसएडीए से व्यापक सुधार करने का अनुरोध किया

बीजिंग, 13 सितंबर . यूरोप, अफ्रीका और एशिया के 32 देशों और क्षेत्रों की डोपिंग रोधी एजेंसियों के अनुरोध पर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने हाल में अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) को पत्र भेजा.

अपने पत्र में वाडा ने यूएसएडीए से लंबे समय से डोपिंग रोधी कार्य में कमी होने को लेकर व्यापक और संपूर्ण सुधार करने का अनुरोध किया. इस बारे में अमेरिका स्थित चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के संवाददाता ने फिर एक बार अमेरिकी स्वतंत्र खोजी पत्रकार बेन नॉर्टन का साक्षात्कार किया.

इस मौके पर बेन नॉर्टन ने कहा कि यह खुला पत्र न केवल वाडा की राय, बल्कि यूरोप, अफ्रीका और एशिया के 32 देशों और क्षेत्रों की डोपिंग रोधी एजेंसियों की राय का भी प्रतिनिधित्व करता है. यूएसएडीए ने खुद को एक स्वतंत्र और गैर-लाभकारी एजेंसी होने का दावा किया. लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है. इसे अमेरिकी सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है और अमेरिकी कांग्रेस द्वारा इसकी निगरानी की जाती है.

बेन नॉर्टन ने कहा कि वाडा ने व्यवस्था में सुधार करने और अवैध दवाओं व प्रतिबंधित पदार्थों के उपयोग को रोकने पर लंबे समय से अमेरिका पर दबाव डाला. लेकिन, निगरानी संगठन ने कुछ नहीं किया है. इसलिए, वाडा ने अमेरिका से पूरी तरह से सुधारने का अनुरोध किया.

बेन नॉर्टन ने यह भी कहा कि यूएसएडीए की कार्रवाई हर चीज के प्रति अमेरिका सरकार के दृष्टिकोण का प्रतीक है, यानी कि अमेरिका सभी मामलों पर दोहरा मापदंड अपनाता है. वाडा और 32 देश इसका कड़ा विरोध करते हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/