Bhopal , 20 जून . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में आयोजित राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में Chief Minister मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 90 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. वहीं, गो पालकों के लिए अनेक घोषणाएं कीं. साथ ही ऐलान किया कि Madhya Pradesh के हर विकासखंड में एक आदर्श वृंदावन गांव होगा.
राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में Chief Minister यादव ने कहा कि Government गायों और गौशालाओं के साथ किसानों को समृद्ध करने के लिए प्रयासरत है. इतना ही नहीं, राज्य के हर ब्लॉक में एक आदर्श वृंदावन गांव बनाया जाएगा. Chief Minister यादव ने Chief Minister निवास को गोपालकों का निवास बताते हुए कहा कि गौ माता जहां होती हैं, वहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. जिस घर में गाय होती है, वह घर गोपाल का घर कहलाता है. ऐसा माना गया है कि धरती पर जहां गाय और गोपाल हैं, वहीं साक्षात स्वर्ग है. हमें जन्म भले ही हमारी मां ने दिया हो, लेकिन जन्म के बाद गौ माता की कृपा आरंभ होती है. हमारे घरों में जब पहली रोटी बनती है, तो वह गौ माता के लिए होती है. यही हमारी सनातन परंपरा है.
Chief Minister यादव ने देश में आ रहे बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश बदल रहा है और पूरा विश्व इसे देख रहा है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है. सुशासन और देशी गौ नस्लों को बढ़ावा देने के उनके प्रयास आज पूरी दुनिया देख रही है. Chief Minister ने गाय के महत्व को बताते हुए कहा, हमारी परंपरा में गोधूलि बेला का विशेष महत्व है. विवाह के लिए यदि कोई अन्य मुहूर्त न भी मिले, तो गोधूलि बेला स्वयं एक पवित्र मुहूर्त बन जाती है. यह हमारी हजारों वर्षों की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है. महात्मा गांधी ने कहा था कि India की आत्मा गांवों में बसती है. दुर्भाग्यवश गांव और गाय का जो प्राचीन संबंध था, उसे योजनाबद्ध रूप से कमजोर करने का प्रयास किया गया. अब समय आ गया है कि हम अपनी उस पहचान को पुनर्स्थापित करें.
राज्य में कृषि को बढ़ावा देने की बात करते हुए Chief Minister ने कहा कि Madhya Pradesh कृषि उत्पादन में अग्रणी है. अब हमारा लक्ष्य है कि हम दुग्ध उत्पादन में भी देश में नंबर एक बनें और Madhya Pradesh को ‘दूध की राजधानी’ बनाया जाए. Madhya Pradesh की आर्थिक व्यवस्था में दूध का विशेष महत्व है, जिसे हम स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम गाय का दूध खरीदेंगे और किसानों की सद्भावना का सम्मान करेंगे. गौ माता का दुग्ध अमृत के समान है.
राज्य Government द्वारा गोपालन को बढ़ावा दिए जाने का जिक्र करते हुए Chief Minister ने कहा कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 20 रुपए प्रति गौ माता प्रतिदिन की सहायता राशि को बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है. गोपालन की योजनाओं में 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. यदि आप 40 लाख की गायें दुग्ध उत्पादन के लिए लाते हैं, तो Government 10 लाख का अनुदान देगी. प्रदेश में यदि राजमार्गों पर कहीं भी बेसहारा, अपाहिज या वृद्ध गौ माता मिलेंगी, तो उन्हें सम्मानपूर्वक गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा. राज्य स्तरीय सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ सेवा सम्मान के माध्यम से 7 गौशालाओं को पुरस्कृत किया गया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना में 3 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों के साथ नई गौशालाओं के पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं. 90 करोड़ की राशि एक ही क्लिक में सभी हितग्राहियों के खातों में भेजी गई है.
–
एसएनपी/डीएससी